कोरोना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी ने दिए  सख्त निर्देश

कोरोना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी ने दिए  सख्त निर्देश
कोरोना छुपाया तो जाएगा जेल
लखनाऊ
राशिद खान
कोरोना की रोक थाम में सहयोग न करने पर अब जेल की हवा भी पड़ सकती है खानी मंडल आयुक्त मुकेश मेक्षरम ने मंडल के सभी जिला अधिकारियों को सख्ती से व्यावस्था लागू करने के निर्देश दिए कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति की बीमारी की सूचना छिपाने सूचना न देने अस्पताल में भर्ती न करने या जांच में सहयोग न करने वालो के  खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए इसके अलावा मंडल आयुक्त ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान ऑफ़सरो को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए